मतदान कार्मिकों के ड्यूटी का हुआ फाइनल रैंडमाइजेशन
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में मा.सामान्य प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम व जिला जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह की उपस्थिति माइक्रोआब्जर्वर व मतदान कार्मिकों का तृतीय/ फाइनल रेंडमाइजेशन किया गया l
रैंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ l
मतदान कार्मिकों के कार्यस्थल का निर्धारण जिले के 03 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए मतदान केन्द्रों पर 25 मई को मतदान कराने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को तृतीय सह अंतिम रैंडमाइजेशन किया गया l
जिले में बनाए गए तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 1253 पोलिंग बूथ के सापेक्ष 5012 मतकार्मिकों के ड्यूटी का फाइनल रेंडमाइजेशन किया गया l
लगभग 501 मतकार्मिकों को रिजर्व में रखा गया है। कलेक्ट्रेट एनआईसी सभागार में मतकार्मिकों के तृतीय/फाइनल रेंडमाइजेशन के समय मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारीसंजय श्रीवास्तव, विकास सिंह व अन्य संबंधित उपस्थित रहे l