बैतूल;तहसील आठनेर के ग्राम पंचायत बोथी में दो डंडार पार्टियों का जंगी मुकाबला

ग्राम सातनेर से अर्पण चिठौर की खास रिपोर्ट

बैतूल ग्राम आठनेर विगत दिनों देखने को मिला जिसमे महाराष्ट्र से आए पार्टियों ने रात भर लोगो को मनोरंजित किया, जिसमे माननीय सांसद श्री दुर्गादास उइके जी द्वारा द्वारा फीता काटकर इसका शुभारंभ किया गया साथ ही जनपद अध्यक्ष सुश्री रोशनी इवने, मंडल महामंत्री स्वदेश बालापुरे, सरपंच पिंटू उईके जी, एवम् जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे जी, सोशल मीडिया प्रभारी अंकित भाजपा युवा कार्यकर्ता सोहन राठौर अंकित सुभाष अंकित मोहकर जीतू लोहारे मोहित शुक्ला पंकज राठौर एवम् क्षेत्र के अन्य सरपंच गण एवम आसपास के हजारों ग्रामीणों द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button