तेज रफ्तार से आ रही बैगनर डिवाइडर से टकराई चार हुए बुरी तरह घायल।

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
सलेमपुर ,देवरिया। सलेमपुर से आ रही तेज रफ्तार से वैगन आर गाड़ी पुराना चौराहे के हनुमान मंदिर के निकट, डिवाइडर से टकराकर एक दुकान में जा कर घुस गया वाहन में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए, स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना सलेमपुर कोतवाली को दी गई जिसमें सलेमपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची आनन-फानन में घायलों को, निजी वाहन से देवरिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया एक व्यक्ति रास्ते में ही दम तोड़ दिया तीन लोगों की हालत चिंता जनक बताई जा रही है इलाज जारी है मिनी जानकारी के अनुसार यह चारों लोग भटनी के बताए जा रहे हैं वहां में सवार चारों लोग भटनी से देवरिया इसी कार्य के लिए जा रहे थे।
 
 
 
 


