आजमगढ़:सेंट जोसेफ स्कूल का शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट,सम्मानित किए गए छात्र छात्राएं
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर/आजमगढ़:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित किए गए दसवीं के परीक्षा परिणाम में शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्रामसभा बसीरहा मे स्थिति क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा साक्षी सिंह ने 87.2%पाकर प्रथम स्थान पर ,मनु राय ने 80% पाकर द्वितीय स्थान एवं दुर्गेश मिश्रा 78.2% तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी छात्र छात्राओं को विकास ग्रुप ऑफ कॉलेज की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई। वहीं विद्यालय प्रांगण में विकास ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंधक मनीष राय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के उपरांत विद्यालय के प्रबंधक मनीष राय ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।