बुरहानपुर में आस्था की लीला अपरम पार शिवलिंग में महादेव और सेस नाग जी के हुए दर्शन…
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
बुरहानपुर में आस्था की लीला अपरम पार
शिवलिंग में महादेव और सेस नाग जी के हुए दर्शन,लालबाग गोपाल नगर सप्तशृंगी माता मंदिर में काशी विश्वनाथ जी के शिवलिंग में सात सात महादेव और सेस नाग जी के दर्शन हो रहे इसके दर्शन बहुत से श्रद्धालु गन ले रहे हैं
और भक्ति भाव में रमे है,मंदिर के सदस्य विजय जी भावसार ने बताया कि कुछ बालक मंदिर में खेल रहे थे तभी उन्होंने आ मुझे बताया कि भईया मंदिर शिवजी पर सेस नाग जी और महादेव जी के सात सात दर्शन हो रहे है और ये बात सभी लोगो में फेल गई और बहुत लोग दर्शन के आ रहे हैं,श्रद्धालुओं के लिए मंदिर दर्शन के लिए वेवस्था भी की गई,मंदिर के सदस्य गण विजय भावसार , आशीष संत, शरद वर्मा, प्रवीण सोनवने,विक्की मिश्रा उपस्तित थे