घोसी संघर्ष समिति घोसी का एक डेलिगेशन पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रंधक से मिलकर ज्ञापन सौंपा

 

रिपोर्ट : अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गोरखपुर जाकर महा प्रबंधक की अनुपस्थिति में उनके सचिव से मिलकर दोहरीघाट घोसी इंदारा रेलने मार्ग पर सुबह शाम ट्रेन चलाने के साथ अन्य सुविधाओ की मांग किया। जिसपर उन्हों ने जीएम के समझ रखने का एवं आवश्यक कार्यवाही की बात कही।कार्यवाही न होने पर संघर्ष की बात कही।

जीएम पूर्वोत्तर रेलवे के नाम को सौंपे ज्ञापन मे घोसी संघर्ष समिति ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सचिव अरुण कुमार को सौपे ज्ञापन में मांग किया कि दोहरीघाट से सुबह वाराणसी के लिए एवं रात्रि लखनऊ के लिए प्रतिदिन ट्रेन चलाई जाय और घोसी, कोपागंज, अमिला, दोहरीघाट में दिव्यागों, बुजुर्गो को स्टेशन पर चढ़ने के लिए कोई रैंप नहीं बना है। जल्द से जल्द रैम्प का निर्माण कराया जाय। जिससे दिव्यागों,बुजुर्गो को स्टेशन पर चढ़ने में आसानी रहे और ट्रेन से सफर कर सकें इसके साथ ही साथ किसी भी स्टेशन पर पानी पीने की व्यवस्था नहीं है, पानी पीने के लिए यात्री परेशान रहते हैं। गर्मी के मौसम में पानी के लिए स्थाई व्यवस्था किया जाय।मांग किया कि इंदारा दोहरीघाट रेल खण्ड का दोहरी करण के लिए रेल मंत्रालय को जल्द प्रस्ताव भेजा जाय।सचिव अरुण कुमार ने कहा कि आपकी सभी मांग जायज हैं जल्द ही इस पर विचार करते हुए सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से महामंत्री खुर्शीद खान, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान, सुदर्शन कुमार प्रबंधक शेख हिसामुद्दीन, उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, जियाउद्दीन खान, नौशाद खान, बदरुल इस्लाम, राजेश सिंह आदि रहे।

Related Articles

Back to top button