फांसी लगाकर विवाहिता ने दे दी जान
पति सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज।
रिपोर्ट सुरेश पांडे
नंदगंज। थाना क्षेत्र के हरखौली गांव में शनिवार की रात में एक विवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ छानबीन में जुटी है।
पुलिस ससुर,जेठ देवर तथा ननद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।विवाहिता के पिता ने थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दहेज में मोटरसाईकिल व सोने के चेन की मांग बार बार करते रहें। मांग पूरा नहीं होने ससुराल के लोगों ने हमारी बेटी की हत्या कर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया है।
विवाहिता के पिता श्रीभगवान चौहान निवासी ग्राम मुगलानी चक थाना शहर कोतवाली गाजीपुर ने नंदगंज थाना में दी गयी तहरीर में लिखा है कि मैं अपने लड़की स्नेहा चौहान उम्र 24 वर्ष की शादी 10 मई 2023 को प्रदीप चौहान पुत्र सुरेशचन्द्र चौहान निवासी ग्राम हरखौली थाना नंदगंज के साथ बड़ी धूमधाम से किया था।
शादी के बाद मेरी लड़की को ससुराल में पति प्रदीप चौहान, ससुर सुरेश चौहान, देवर दिलीप चौहान व जेठ संदीप चौहान और ननद मधु चौहान दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की चैन का मांग बराबर कर रहे थे।जब मेरी लड़की ने कहा कि मेरे पिता देने में असमर्थ है।
तो इसी बात को लेकर मेरी बेटी को कई बार मारा-पीटा गया। लेकिन हम लोग समझा बुझाकर कर अपने लड़की को ससुराल भेज दिया। रविवार को सुबह मेरे समधी सुरेश चौहान ने फोन पर सूचना दिया कि तुम्हारी लड़की कमरे में फांसी लगा लिया है।
जब हम लोग आनन फानन में हरखौली मौके पर पहुंचे तो हमारी लड़की फांसी से लटकी हुई थी तथा उसका पैर जमीन से सटा हुआ था। हमें पूरा यकीन है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने हमारी लड़की को मारपीट कर फांसी पर टांग दिए है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा बलराम ने बताया कि घटना स्थल की फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। मृतका के पिता श्रीभगवान द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर ससुराल के पांच लोग मृतका के पति सुरेश चौहान, ससुर सुरेश चौहान , जेठ संदीप चौहान, देवर दिलीप चौहान तथा ननद मधु चौहान के खिलाफ मु०अ०सं० 84/2024 धारा 498ए,304 बी डीआईपीपी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत करके छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विवेचना में मृत्यु के कारण का सही पता चलेगा।पुलिस ने मृतका के ससुर,जेठ,देवर तथा ननद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।