भागवत कथा में जन्में नंद के लाल, नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान पूरा इलाका

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

फेफना (बलिया) सिंहपुर गांव में मठिया बाबा परिसर में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का पांचवां दिन है। नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कथा सुनने हजारों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने सोहर गाकर भगवान श्रीकृष्ण को बधाइयां भी दी. कथावाचक परम् पूज्य पवन देव महाराज जी के भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। इस मौके पर पूरा पंडाल भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा। कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत पर भक्त जमकर झूमे। बता दे कि संगीतमय श्रीराम कथा और भागवत कथा सुनने के लिए हर शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है। शाम 6 बजे से लेकर रात के आठ बजे तक श्रीराम कथा जबकि रात आठ बजे से दस बजे तक भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

Related Articles

Back to top button