सभासद की शिकायत पर नपा ने हटवाया नाले पर से अतिक्रमण
जेसीबी मशीन से नाले से मलबा निकलवाकर कराई गई साफ-सफाई
रिपोर्ट: असरफ संजरी
भदोही। नगर पालिका परिषद द्वारा जेसीबी मशीन लगवाकर शुक्रवार को नगर के वार्ड 28 जमुंद में स्थित नाले की साफ-सफाई कराई गई। जिसमें कुछ लोगों द्वारा मलबा फेंक दिया गया था। बरसात के मौसम में जल निकासी को लेकर कोई समस्या उत्पन्न न होने पाएं। इसी को लेकर यह सफाई कराई गई।
जलनिकासी की समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के जमुंद वार्ड के बोलियां मोहल्ले से घमहापुर तक नाले का निर्माण कराया गया है। इस नाले से 10 मोहल्लों के पानी का निकाली होता है। जमुंद वार्ड के बौलिया मोहल्ले में दबंगों द्वारा उक्त जलनिकासी वाले नाले पर अतिक्रमण कर लिया गया था। चूंकि अतिक्रमण यूं ही बरकरार रहता तो बारिश के दिनों में 10 मोहल्लों में जलनिकासी की भयंकर समस्या उत्पन्न हो जाती। ऐसे में वार्ड के सभागार गुलाम हुसैन संजरी द्वारा इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह से की गई थी। उन्होंने पिछले दिनों स्थलीय निरीक्षण कर कहा था कि शीघ्र ही नाले पर से अतिक्रमण को हटवाकर उसकी साफ-सफाई कराई जाएगी। ताकि बरसात के मौसम में जल निकासी की समस्या उत्पन्न न होने पाएं। उन्होंने कहा था कि अगर अतिक्रमणकारियों द्वारा अपने अतिक्रमण को हटाने को लेकर विरोध किया गया तो पुलिस फोर्स लेकर नाले से अतिक्रमण को हटवाएं जाएंगे। आज नगर पालिका परिषद के कर्मचारी जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे। जहां सभासद गुलाम हुसैन संजरी व उनके पुत्र फकरे आलम संजरी ने नाले पर से अतिक्रमण को हटाते हुए मलबा साफ कराया गया।