आजमगढ़:किसी के साथ हुई सगाई तो घर वालों ने किसी दूसरे के साथ करदिया दुल्हन की विदाई,उपरोक्त मुहावरें पर आधारित दस्तान ठेकमा ब्लॉक के एक गांव की है
ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव की मिली भगत से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर शौचालय मे काफी अनियमितता का लगा आरोप
Azamgarh:
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:केंद्र व प्रदेश की सरकार जहां एक तरफ अपनी छवि बरकरार रखने मे काम कर रही है वही उनके ही कर्मचारी उनकी उम्मीद पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला आजमगढ़ जिले के ठेकमा ब्लॉक का प्रकाश में आया है जहां पर ठेकमा ब्लॉक के सराय मोहन गांव निवासी शालिनी राय पत्नी मनोज कुमार राय ने ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिली भगत से शौचालय योजना में फर्जी भुगतान का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक ब्लॉक ठेकमा के सराय मोहन गांव निवासी शालिनी राय पत्नी मनोज कुमार राय ने 9 सितंबर 2024 को ग्राम विकास लखनऊ के समाचार मे ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी की ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव की मिली भगत से मेरे पति मनोज कुमार राय पुत्र राम आसरे राय व मेरे देवर अभिषेक कुमार राय पुत्र राम आशरे राय के नाम से शौचालय का आवंटन किया गया जो की इन लोगो को न मिलकर उक्त चेक का भुगतान ठेकमा स्थित पंजाब नेशनल बैंक से सराय मोहन गांव निवासी मनोज कुमार सरोज व अभिषेक सरोज पुत्र सुभाष सरोज को किया गया।आजमगढ़ जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी ठेकमाँ को इसकी जांच सौंपी गई थी खंड विकास अधिकारी द्वारा सहायक विकास अधिकारी से इसकी जांच कराई गई तो जांच करने के उपरांत सहायक विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी ठेकमा को जांच रिपोर्ट सौपी और जांच रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर 2024 को सराय मोहन गांव निवासी शालिनी राय पत्नी मनोज कुमार राय द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ को संबोधित पत्र में शौचालय चेक में फर्जी ढंग से ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की मिलीभगत से शौचालय में फर्जी चेक से भुगतान का आरोप लगाया था अभिलेख जांच में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत तैयार सूची में अभिषेक पुत्र राम आसरे है किंतु ₹12000 का भुगतान राशि अभिषेक पुत्र सुभाष सरोज, मनोज कुमार राय पुत्र राम आशरे की जगह, 12000 का भुगतान मनोज कुमार पुत्र राम पलट के पक्ष मे अवमुक्त किया गया है।इसकी पुष्टि के लिए जब आरोपित ग्राम प्रधान और सचिव से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो समाचार लिखे जाने तक इन लोगों से सम्पर्क नही हो पाया था।