Mau News:बरसात के चलते घोसी नगर कीस्थगित भरत मिलाप 6 को तथा राजगद्दी 8 को होगी।
Mau. Bharat Milap and Rajgaddi of the ancient Ramlila of Ghosi town which was postponed due to heavy rain. Now Bharat Milap will be held between the night of 6th October to the morning of 7th October. The Rajgaddi program will be held on the night of 8th October. Giving information in this regard, President of Ramlila Committee Sudhir Srivastava said that on 8th October under the Rajgaddi program, the program of Lord Shankar and Maa Kali ji will start from the western locality of the town market and will reach Rajgaddi ground in the night and after reaching the Rajgaddi program, everyone will meet.
घोसी।मऊ। घोसी नगर की प्राचीन रामलीला की भरत मिलाप एवं राजगद्दी जो तेज बरसात के चलते स्थगित हो गई थी। वह अब भरत मिलाप 6 अक्टुबर की रात से 7 अक्टुबर की भोर के बीच संपन्न होगी। वही राजगद्दी कार्यक्रम 8 अक्टुबर की रात्री को होगा। उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रामलीला समिति के अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 8 अक्टुबर को राजगद्दी कार्यक्रम के तहत शंकर भगवान एवं मा क़ाली जी का कार्यक्रम कस्बा बाजार के पश्चिम मोहल्ला से शुरू हो कर रात्री में राजगद्दी मैदान पहुँच कर राजगद्दी कार्यक्रम में पहुँच कर सभी का मिलन होगा ।