आजमगढ़:पशु चोरी में एक आरोपी गिरफ्तार,पूर्व में तीन आरोपी हो चुके है गिरफ्तार

आजमगढ़:पशु चोरी के मामले में वांछित एक अभियुक्त को जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 07.01.2024 को थाना स्थानीय पर मो0अरसलान अहमद पुत्र मो0 कादिर अहमद निवासी ग्राम जहिरूद्दीनपुर थाना जीयनपुर उपस्थित थाना आकर एक लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 06.01.2024 की रात्रि करीब 03 बजे अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घर का दरवाजा तोड़कर भैस चुरा कर चले गये के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 05/2024 धारा 457/380 भादवि बनाम बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था।जिसकी विवेचना उ0नि0 धनन्जय सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है, दौराने विवेचना अरशद शेख पुत्र मो0आविद ग्राम चाँदपार थाना जीयनपुर,अरविन्द चौहान पुत्र बसावन चौहान निवासी ग्राम उमरी शेखपुर थाना जीयनपुर,अशहद पुत्र नौशाद निवासी ग्राम चाँदपार थाना जीयनपुर,जाहिद पुत्र जियाउद्दीन निवासी चाँदपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया ।08.01.2024 को अरशद शेख पुत्र मो0आविद ग्राम चाँदपार थाना जीयनपुर, अरविन्द चौहान पुत्र बसावन चौहान निवासी ग्राम उमरीशेखपुर थाना जीयनपुर,अशहद पुत्र नौशाद निवासी ग्राम चाँदपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ को चोरी की भैस व एक पिकप व अभियुक्त अशहद के कब्जे से एक तमंचा गिरफ्तार किया गया था तथा अभियुक्त जाहिद पुत्र जियाउद्दीन निवासी चाँदपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ मौके से फरार हो गया था । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411भादवि की बढ़ोतरी की गयी। मंगलवार को उ0नि0 धनन्जय सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जाहिद पुत्र जियाउद्दीन निवासी ग्राम चाँदपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ को अभियुक्त के घर के पास से सुबह लगभग 09.50 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।



