भदोही:संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मनाया गया बलिदान दिवस
भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को वामपंथी दलों के नेताओं ने किया याद
रिपोर्ट: असरफ संजरी
भदोही। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शनिवार को फत्तुपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रांति दिवस मनाया गया। जहां पर मौजूद वामपंथी दलों के नेताओं द्वारा देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई। वहीं अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को याद किया गया ।इस दौरान उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश नेता इंद्रदेव पाल ने कहा कि आज का दिन हमारे देश को आजादी दिलाने वाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान का दिवस है। संपूर्ण राष्ट्र में आज के दिन को क्रांति दिवस के रुप में मनाया जा रहा है।हम सभी के दिलों में यह दिन बेहद पीड़ादायक है। क्योंकि इसी दिन हमारे देश के क्रांतिकारी सपूतों को कायर ब्रिटिश सरकार ने फांसी के फंदे पर चढ़ाया था।
ब्रिटिश सरकार को ये ज्ञात नहीं था कि वह किसी व्यक्ति के प्राण तो ले सकता है। लेकिन उनके विचारों को कभी नहीं मार सकता। उन्होंने कहा कि महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के विचार हमारे बीच आज भी इतनी मजबूती से मौजूद हैं कि हमें लगता है कि वह हमें अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की ताकत देते हैं।इस मौके पर रमापति यादव, सुशील श्रीवास्तव, जगन्नाथ मौर्य, भुलाल पाल, भानसिह मौर्य, प्रेम बहादुर, श्रीराम, रामजीत यादव, राजेंद्र कन्नौजिया, पंधारी यादव, राजेश विश्वकर्मा व रामधनी यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।