आजमगढ़:महीने के पहले व तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होंगे

Azamgarh: Sampurna Samadhan Diwas will be held on the first and third Saturdays of the month

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

 

सगड़ी/आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि शासन द्वारा माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये है। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन अर्थात प्रथम व तृतीय शनिवार को यदि सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो उक्त तिथि का सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले कार्य दिवस को आयोजित किया जायेगा, जिससे जन समस्याओं के निस्तारण में कोई बाधा न उत्पन्न हो सके।

 

 

 

उक्त के क्रम में जनपद समस्त तहसीलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित करने हेतु चक्रानुक्रम कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 15 जून 2024 को तहसील लालगंज, 06 जुलाई को फूलपुर, 20 जुलाई को निजामाबाद, 03 अगस्त को सदर, 17 अगस्त को मार्टिनगंज, 07 सितम्बर को बूढ़नपुर, 21 सितम्बर को सगड़ी, 05 अक्टूबर को सदर, 19 अक्टूबर को मार्टिनगंज, 02 नवम्बर को बूढ़नपुर, 16 नवम्बर को मेंहनगर, 07 दिसम्बर को सगड़ी एवं 21 दिसम्बर 2024 को तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।

 

 

 

इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 एवं मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस दिनांक 15 जून 2024 को तहसील बूढ़नपुर, कलेक्ट्रेट एवं सदर में क्रमशः, 06 जुलाई को निजामाबाद, मेंहनगर एवं कलेक्ट्रेट में क्रमशः, 20 जुलाई को कलेक्ट्रेट, फूलपुर एवं मार्टिनगंज में क्रमशः, 03 अगस्त को सगड़ी, कलेक्ट्रेट एवं निजामाबाद में क्रमशः, 17 अगस्त को मेंहनगर, सदर एवं कलेक्ट्रेट में क्रमशः, 07 सितम्बर को कलेक्ट्रेट, निजामाबाद एवं फूलपुर में क्रमशः, 21 सितम्बर को लालगंज, कलेक्टेªट एवं बूढ़नपुर में क्रमशः, 05 अक्टूबर को मार्टिनगंज, लालगंज एवं कलेक्ट्रेट मे क्रमशः, 19 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट, सगड़ी एवं मेंहनगर में क्रमशः, 02 नवम्बर को सदर, कलेक्ट्रेट एवं सगड़ी में क्रमशः, 16 नवम्बर फूलपुर, बूढ़नपुर एवं कलेक्ट्रेट में क्रमशः, 07 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट, मार्टिनगंज एवं लालगंज में क्रमशः, 21 दिसम्बर 2024 को तहसील बूढ़नपुर, कलेक्ट्रेट एवं सदर में क्रमशः आयोजित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button