Azamgarh news:बिजली,पानी के लिए सड़क पर उतरे

आजमगढ़,बिजली विभाग के खिलाफ आज गुरुवार को 100 सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय के डॉक्टर, स्टाफ नर्स व कर्मचारी अस्पताल परिसर से निकलकर सड़क मार्ग से पैदल चलते हुए सीधे पावर सब स्टेशन पर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उपकेंद्र पर उपस्थित एसएसओ से उनकी झड़प भी हो गयी। जीर्ण-शीर्ण विद्युत व्यवस्था को लेकर डॉक्टरों ने भारी नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टर हम्मीर सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर में विगत 1 हफ्ते से विद्युत आपूर्ति बाधित है जिसके चलते हम लोग सही तरीके से ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं नहीं देख पा रहे हैं। ऑपरेशन के मरीजों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अस्पताल के रेजिडेंशियल इलाके में विद्युत आपूर्ति न होने से पानी की सबसे बड़ी किल्लत सामने आई है जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। Azamgarh: 100 doctors, staff nurses and employees of Saiya Joint District Hospital left the hospital premises and walked directly to the power substation on Thursday. They also clashed with the SSO present at the sub-station. Doctors staged a protest over the dilapidated electricity system. Dr. Hammir Singh said that the power supply in the hospital premises has been disrupted for the last week, which has prevented us from seeing the OPD and emergency services properly. Operative patients are facing the most difficulties. Meanwhile, the lack of electricity supply in the residential area of ​​the hospital has caused the biggest water shortage, which has caused a lot of anger among the people.अस्पताल के सीएमएस द्वारा किसी तरह से 2 घंटे जनरेटर चलाकर अस्पताल की विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि बिजली विभाग द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो जाएंगी और मरीजों को अस्पताल से बाहर करना पड़ेगा। ऑपरेशन के मरीजों के जख्म में सड़न होने लगेंगे। डॉक्टर भी अपनी सेवाएं ठप कर सकते हैं।अस्पताल की स्टाफ नर्स ने बताया कि हम लोगों द्वारा 200 बेड के अस्पताल में निरंतर सेवाएं दी जाती हैं ऐसे में विद्युत व्यवस्था खराब होने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डिलीवरी से लेकर ऑपरेशन तक के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या रेजिडेंशियल इलाके में पानी के लिए हो रही है। पावर सब स्टेशन पर कोई भी जिम्मेदार नहीं मिला जिससे कि शिकायत की जाए। अगर इसी तरह विद्युत व्यवस्था रही तो डॉक्टर अपना दायित्व कैसे निर्वाह करेंगे।इस संदर्भ में उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव ने बताया कि हमारे पावर सबस्टेशन की बिजली 100 सैया अस्पताल परिसर के ट्रांसफार्मर तक सुचारू रूप से चालू है। अस्पताल परिसर में प्राइवेट ट्रांसफार्मर होने की वजह से वहां हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है जिसके संदर्भ में मेरे द्वारा लिखित रूप से अस्पताल प्रबंधन को सूचना दे दी गई। अस्पताल के ट्रांसफार्मर तक विद्युत व्यवस्था चालू है,The CMS of the hospital is somehow running the generator for 2 hours to restore the power supply to the hospital. He said if no alternative arrangements were made by the power department, health services would be derailed and patients would have to be discharged from the hospital. The wound of operative patients will begin to decay. Doctors can also suspend their services.The staff nurse of the hospital said that we are facing difficulties due to poor electrical system in the 200-bed hospital. From delivery to operation, patients are facing problems. The biggest problem is being for water in residential areas. I couldn’t find anyone responsible at the power substation to complain to. If the electricity system remains the same, how will doctors fulfill their duties?In this regard, Sub-Division Officer Brijesh Kumar Rao said that the electricity of our power substation is running smoothly up to the transformer of 100 Saiya Hospital premises. Being a private transformer in the hospital premises there is beyond our jurisdiction in respect of which I informed the hospital management in writing. The electrical system is up to the transformer of the hospital

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button