Azamgarh:खड़ी ट्रक में घुसी बाइक मौके पर बाइक सवार की मौत
खड़ी ट्रक में घुसी बाइक मौके पर बाइक सवार की मौत
जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल
राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जमीन हरखोरी गांव के सामने खड़ी ट्रक में बाइक घुस गई जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई।
मंगलवार की शाम 7:00 बजे आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जमीन हरखोरी गांव के सामने सड़क पर सामने से आ रही ट्रक से बचने के लिए खड़ी ट्रक जिसमें बैकलाइट नहीं जल रही थी। बाइक घुस गई जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व बाइक को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान उसके पास के आधार कार्ड से की गई। हीरालाल गुप्ता पुत्र झींगुरी गुप्ता उम्र 60 साल निवासी पलटु सराय गंभीरपुर अपने रिश्तेदार के यहा दोहरीघाट जा रहा था। सामने से आ रही ट्रक से बचने के चक्कर में खड़ी ट्रक में घुस गया जीयनपुर एस आई रविंद्र यादव ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ भेज दिया।वही स्थानी ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सामने मुख्य मार्ग पर नियमित रूप से सड़क किनारे ट्रक खड़ी रहती है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है।