आजी के आशीर्वाद से संजय दिना पाटील हुए भावुक, माँ की याद में आंखे भर आई
Sanjay Dina Patil was emotional with his grandmother's blessings
मुंबई, – ईशान्य मुंबई महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार संजय दीना पाटिल के प्रचार के लिए गत दिनों कांजुरमार्ग इलाके में एक रैली का आयोजन किया गया। इसी दौरान एक आजी ने संजय के चेहरे को छुआ और उनके सिर पर हाथ फेरा। उस दौरान संजय भाऊ काफी इमोशनल हो गए । उन्हें उनकी मां की याद आ गई और पदयात्रा में कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया।
बता दें कि चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में अब सभी उम्मीदवार पदयात्रा और रैलियों पर जोर दे रहे हैं. बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मराठी बनाम गुजराती कार्ड खेल रही है. लेकिन संजय दीना पाटिल ने जातिवाद के बिना अपने अभियान पर ध्यान केंद्रित किया है। गत दिनों कांजूर मार्ग में उनकी पदयात्रा निकाली गई होगी. पदयात्रा प्रताप नगर, शिंदे मैदान से प्रारंभ हुई। कांजुरमार्ग में संजय पाटिल का जोरदार स्वागत किया गया।. उस समय आजी ने संजय को अपने को पास ले जाकर उसका चेहरा अपने हाथों में लिया और उसके सिर पर हाथ फेरा। संजय को आजी ने विजय का आशीर्वाद दिया।
इस पदयात्रा में विक्रोली से शिवसेना विधायक सुनील राऊत, भांडुप विधायक रमेश कोरगांवकर, विभाग संगठीका राज राजेश्वरी समेत सभी पार्टियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।