आत्महत्या का वीडियो बनाकर लापता युवक का अब तक नहीं मिला कोई सुराग,एसडीआरएफ की टीम पहुंची, स्टीमर से खोज जारी।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
आत्महत्या का वीडियो बनाकर लापता युवक का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका। सेमरा पुल पर एक युवक ने आत्महत्या का वीडियो बनाकर परिवार को भेजने के बाद लापता हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस व गोताखोरों की टीम लगातार युवक की तलाश में जुटी हुई है। मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। स्टीमर का भी सहयोग लिया जा रहा है।बता दें कि सोमवार भोर करीब 3 बजे रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चिलवामोहान निवासी पवन कुमार यादव (27 वर्ष) पुत्र सुरेश यादव अपनी बोलेरो गाड़ी से मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित सेमरा पुल पर पहुंचा। वहां उसने आत्महत्या का वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा और इसके बाद रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। परिजन नदी में कूदने की आशंका जता रहे हैं। मौके पर पहुंची मदनपुर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में युवक की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। घटना के दूसरे दिन भी पवन कुमार के लापता होने का रहस्य बरकरार है। मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और स्टीमर की सहायता से नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सेमरा पुल पहले भी कई आत्महत्याओं का गवाह बन चुका है। लगातार हो रही घटनाओं के चलते इसे अब ‘सुसाइड पॉइंट’ कहा जाने लगा है। पुल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से यह आत्महत्या करने वालों के लिए आसान जगह बन गया है।
वी/ओ-समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह त्यागी ने पुल पर जल्द से जल्द सुरक्षा के लिए जाली लगाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र इस पर ठोस कदम नहीं उठाया, तो पार्टी कार्यकर्ता पुल पर धरना प्रदर्शन करेंगे। क्षेत्रवासियों ने भी प्रशासन से पुल पर निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा जाल लगाने की मांग दोहराई है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।