बलिया:बाइकों की टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट:संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) रसड़ा-प्रधानपुर मार्ग के प्रधानपुर चट्टी के निकट गुरूवार को अपरान्ह दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार गफा राय (42), अवनिश कुमार (40) निवासी दुबिहां थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर तथा हरेंद्र राजभर (35) निवासी फिरोजपुर थाना रसड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुबियां निवासी बाइक सवार दोनों व्यक्ति रसड़ा से अपने घर की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रहे हरेंद्र राजभर की बाइक से सामने से टक्कर होने के बाद तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े। आस-पास के लोगों ने तीनों को रसड़ा अस्पताल लेकर आये जहां से सभी गम्भीर हालात को देखते हुए रेफर कर दिया।


