Azamgarh news:विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर से किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड सठियाँव के ग्राम पंचायत असोना व कस्बासराय, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत देवईरसूलपुर, खरगपुर, गद्दीपुर व दुल्लहपार, मेंहनगर के ग्राम पंचायत घिनहापुर व हंसराजपुर, जहानागंज के ग्राम पंचायत भटगांवा व धरमपुर, मार्टीनगंज के ग्राम पंचायत पिछौरा व कोहरौली, मिर्जापुर के ग्राम पंचायत डंडवा मुस्तफाबाद, रसूलपुर बैसर, खानकाह व हसनपुर, रानी की सराय के ग्राम पंचायत सुम्भी व बेलहथा, मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत मदारपुर व जमालपुर, तरवां के ग्राम पंचायत चिल्लूपुर व गंगवल, लालगंज के ग्राम पंचायत नरायनपुर नेवादा व सिधौना, पल्हनी के ग्राम पंचायत लछिरामपुर जयरामपुर व ममरखापुर, कोयलसा के ग्राम पंचायत भैरोदासपुर व श्रीरामपुर दशराजपट्टी में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा विकसित भारत बनाने का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
इसी क्रम में बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड सठियाँव के ग्राम पंचायत महरूपुर, महुआ मुरारपुर, सराय मुबारक व चकसिकठी, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत बसीला, भैसाड़ा सेठारी, मानपुर व हरखपुर, मेंहनगर के ग्राम पंचायत फिनिहीनी, जहानागंज के ग्राम पंचायत कुन्जी व शाहपुर, मार्टीनगंज के ग्राम पंचायत देहदुआर व तिरहुतीपुर फतुही, मिर्जापुर के ग्राम पंचायत मीरबक्सपुर व सिकहुला, फिरूद्दीनपुर एवं खानपुर दोस्त, रानी की सराय के ग्राम पंचायत खल्लोपुर व गम्भीरवन, मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत खरांटी व किशुनपुर काशीनाथ, तरवां के ग्राम पंचायत मकबूलपुर उर्फ रामनगर एवं इटैली, लालगंज के ग्राम पंचायत रसूलपुर जयद्रथयती एवं मेहरो जगदीशपुर, कोयलसा के ग्राम पंचायत करमहांडी गुरपुर व तमरूआ में वैन भ्रमण कार्यक्रम/कैम्प के माध्यम से लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक एवं लाभान्वित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button