एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट:चंदन शर्मा

रानी की सराय ।अबुशहमा पुत्र मो0 इकराम नि0 आवक थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी की विल्डिग मैटेरियल की दुकान से अभियुक्त 1. हनजल पुत्र स्व0 अशफाक नि0 आवक थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ, व 01 नाम पता अज्ञात व्यक्ति ने चोरी किया।

 

अभियुक्त हनजला पुत्र स्व0 असफाक अहमद निवासी आंवक थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को दिनाँक 07.01.2024 को गिरफ्तार मा0 न्यायालय भेजा जा चूका हैअभियुक्त अताउल्लाह पुत्र दिलजाली उर्फ नवी हसन नि0 सिरसाल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त अताउल्लाह पुत्र दिलजाली उर्फ नवी हसन नि0 सिरसाल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को सिरसाल अदरशपुर मोड से समय करीब 10.10 बजे गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 01 तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button