राजस्व में बढ़ोतरी के लिए एनएमआरसी ने शुरू किया ‘द कोच’ रेस्टोरेंट
NMRC launched 'The Coach' restaurant to boost revenue

एनएमआरसी ने एक्वा लाइन पर राजस्व बढ़ोतरी के लिए नोएडा के सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन पर ‘द कोच’ रेस्टोरेंट की शुरुआत की है।
नोएडा, 30 अप्रैल । एनएमआरसी ने एक्वा लाइन पर राजस्व बढ़ोतरी के लिए नोएडा के सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन पर ‘द कोच’ रेस्टोरेंट की शुरुआत की है।
इसका उद्घाटन मंगलवार को नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने किया। मेट्रो नुमा कोच में साथ बैठकर 50 लोग खाना खा सकेंगे। यहां बर्थडे सेलिब्रेशन और बिजनेस मीटिंग भी कर सकेंगे।



