आजमगढ़:लाठी-डंडे से मारकर किया घायल घायल,घायल बेहोशी की हालत में अस्पताल में मौत से जूझ रहा
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम कोड़रा में अपने सहन से लकड़ी काटने के समय गांव के लोग आए और मारपीट कर घायल कर दिया जिससे पीड़ित बेहोश हो गया है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया l जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम कोड़रा के रहने वाले द्वीजेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा पुत्र स्वर्गीय अच्युतानंद मिश्रा अपने सहन में लकड़ी काट रहे थे उसी बीच गांव के ही दुर्गा विजय उर्फ विजय नाथ पुत्र राम अवध यादव रजनीश पुत्र दुर्ग विजय यादव मुन्नी पत्नी दुर्ग विजय यादव ने आकर लाठी-डंडों से पिटाई करने लगे जिससे द्वीजेंद्र मिश्रा बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गए और आरोपी फरार हो गए l इसी बीच घर के लोग खबर पाकर दौड़कर सहन में आए और इन को अस्पताल में भर्ती कराया l उनके भतीजे संदीप मिश्रा पुत्र नागेंद्र मिश्रा ने जीयनपुर कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है इनकी लिखित शिकायत पर जीयनपुर कोतवाली ने धारा 323, 308, 352 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है l