आजमगढ़:बाबा बैजनाथ जी पी०जी० कालेज में बच्चों के चेहरे पर नई उमंग एवं उत्साह,20 कालेज के 1200 बच्चों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला /आजमगढ़:बाबा बैजनाथ जी पी०जी० कालेज गोधपुर किशुनदासपुर-आजमगढ़ के परिसर में कालेज परिवार द्वारा हुनर का महासंग्राम विद्यार्थियों के आगामी बोर्ड परीक्षा तथा स्नातक स्तर पर उनके करियर को तरासने हेतु बृहद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस पूरे परीक्षा में 20 कालेज के 1200 बच्चों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई। बच्चों के चेहरे पर एक नया उत्साह और उमंग देखने को मिला। बाबा बैजनाथ जी पी०जी० कालेज के प्रबंधक ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पठन-पाठन में किस क्षेत्र में जाना है विद्यार्थियों को दिशा चुनने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर संगोष्ठी, प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियां चलाई जाती हैं, इसी क्रम में इस प्रतियोगिता को कराने का निर्णय लिया गया। कालेज के प्रबंधक ने प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रबंधक श्री संजय कुमार राय, अतुल राय, उज्जवल पाठक, जयदीप शाही,शशिकांत राय, बबलू राय, साधना पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।