मदनी मुन्नों द्वारा निकाला गया जुलूस-ए-मिलाद
जूलूस में शामिल मदनी मुन्ने आका की आमद मरहबा की सदाए कर रहे थे बुलंद
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी यानी पैगंबर-ए-इस्लाम की यौम-ए-पैदाइश का जश्न 16 सितंबर को मनाया जाएगा। उसी दिन बड़ा जुलूस निकलेगा।
शनिवार को दावते इस्लामी इंडिया की जानिब से नगर के अजीमुल्ला चौराहा से मदनी मुन्नों का जुलूस-ए-मिलाद निकालकर इसकी बानगी पेश की गई। जुलूस निकालकर मदनी मुन्नों ने मरहबा या मुस्तफा की सदाएं बुलंद की।
इस दौरान नगर के अजीमुल्लाह चौराहा से मदनी मुन्ने का जुलूस निकलकर तकिया कल्लन शाह जामा मस्जिद के पास से होते हुए लिप्पन तिराहा, अहमदगंज होते हुए चोरी रोड की तरफ मुड़ गया। जहां से जुलूस पायल टाकिज, मलिकाना, पचभैया, गोरियाना व जमुंद होते हुए पुन: तकिया कल्लन शाह पहुंचा। जहां पर जुलूस का समापन किया गया। जुलूस-ए-मिलाद में सैकड़ों की संख्या में बच्चे शामिल रहें। जुलूस में शामिल मदनी मुन्ने अपने हाथों में हरा परचम लिए हुए चल रहे थे। वहीं बच्चों द्वारा सरकार की आमद-मरहबा, हुजूर की आमद-मरहबा, आका की आमद-मरहबा, मरहबा या मुस्तफा, मरहबा या मुस्तफा के नारे लगाए जा रहे थे। वहीं शुक्रवार की रात में नगर के गोरियाना मोहल्ले में स्थित मैदान में मदनी मुन्नों के इज्तेमाए मिलाद का आयोजन किया गया। जहां पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नात-ए-पाक का नजराना पेश किया गया।
इस मौके पर दावते इस्लामी इंडिया के पदाधिकारियों के साथ ही काफी संख्या में मदनी मुन्ने शामिल रहें।