अनियंत्रित आटो पलटा, दो की मौत चार घायल।

जिला संवाददाता,विनय मिश्र,देवरिया।

देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के मगहरा चौराहा के समीप नरंगा गांव के सामने यात्री ओ से भरा आटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

 

घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया गया।

 

लार थाना क्षेत्र के रेवली गांव से खुखुंदू थाना क्षेत्र के मरहवा गांव के निवासी एक कार्यक्रम के लिए आटो से जा रहे थे।

 

आटो अभी मईल- मुसैला मार्ग पर नरंगा गांव के समीप पहुंचा ही था कि मोड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई। घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। तेज आवाज सुनकर नरंगा और तुलसीबारा के लोग दौड़कर घटना स्थल पहुंच गए।

 

सभी सवार यात्रीऑटो में दबे हुए थे। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। जिसमें रेवली निवासी लाल बहादुर (50), राम आश्रय (50), बृजेश (35), राजू (40), ढेबर (50) और भाटपार रानी नगर निवासी जीउत प्रसाद

 

निवासी छपिया भाटपाररानी गंभीर रूप से घायल थे। इसकी सूचना किसी ने पीआरवी टीम और एम्बुलेंस को दिया। घटनास्थल पर पहुंची खुखुंदू पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु मेडिकल कालेज देवरिया भेज दिया ।

 

ग्रामीणों के अनुसार लालबहादुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी। जबकि जीउत प्रसाद निवासी छपिया भाटपाररानी की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई।

 

इस घटना में घायल अन्य सभी लोगों का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। उधर लाल बहादुर व जीत प्रसाद की मौत की खबर गांव घर पहुंचते कोहराम मच गया।

Related Articles

Back to top button