Azamgarh :मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय फल संरक्षण केंद्र आजमगढ़ पर होगा
मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय फल संरक्षण केंद्र आजमगढ़ पर होगा
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ ने बताया है कि मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 हेतु दो दिवसीय खाद्य प्रशिक्षण कार्यक्रम खाद्य प्रसंस्करण केन्द्र बलिया एवं आजमगढ़ में एवं एक मासीय कुकरी (पाक कला)/बेकरी प्रशिक्षण कार्यक्रम खाद्य प्रसंस्करण के राजकीय फल संरक्षण केन्द्र आजमगढ़ पर सम्पन्नित होने है। जिसमें बेरोजगार नवयुवक एवं युवतियों को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र से जुडे़ उद्यम एवं प्रसंस्कृत इकाई को स्थापित करने हेतु विषय-विशेषज्ञो, अनुभवी व्यक्तियों के माध्यम से तकनीकी रूप से दक्ष किये जायेगें।
इच्छुक प्रशिक्षणार्थी जनपद आजमगढ़ में प्रशिक्षण हेतु राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण केन्द्र रैदोपुर के दूरभाष स०-9506146766 पर श्री हवलदार पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर सकते है। इसी प्रकार जनपद बलिया के प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण हेतु राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण केन्द्र कम्पनी बाग बलिया, स्थित केन्द्र के श्री त्रिभुवन राम, पर्यवेक्षक के दूरभाष सं० 7068795267 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर सकते है।