सुभासपा के प्रचारक को मारपीट कर घायल करने को लेकर घोसीपुलिस ने एक नामजद सहित 5अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।मऊ
घोसी।घोसीकोतवाली क्षेत्र के दरियाबाद में शनिवार की सुबह सुभसपा नेता से मारपीट करने के मामले में घोसी कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि में एक नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट, छीनैती करने सहित अन्य आरोपों में सुभसपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाई कर रही है।
बलिया जिले के भीमपुरा थानांर्गत रामपुर मड़ई निवासी एवं बेल्थरा रोड के सुभसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शैलेश राजभर शनिवार की सुबह एनडीए प्रत्याशी डा अरविंद राजभर का प्रचार कर रहे थे कि जब वह अपने जोन दरियाबाद गांव के पास ही पहुचे थे कि घोसी कोतवाली के क्षेत्र के दरियाबाद हुडही गांव निवासी तेजू यादव अपने पांच साथियों के साथ उनकी मोटर साईकिल को रोक कर गमछे से गले को दबाने लगे और पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री को गाली देते हुए अभद्र टिप्पणी करते हुए 225 रुपये की छिनैती कर लिए और जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए चलें गये।इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने शैलेश राजभर की तहरीर पर एक नामजद एवं पांच अज्ञात लोगो के विरुद्ध शनिवार की देर रात्रि में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाई कर रही है।