Azamgarh:निजामाबाद तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मानपुर में जल जीवन शक्ति मिशन की सप्लाई न देकर किसानों को दिया जा रहा पैसा लेकर पानी
निजामाबाद तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मानपुर में जल जीवन शक्ति मिशन की सप्लाई न देकर किसानों को दिया जा रहा पैसा लेकर पानी
रिपोर्टर साजिद खान
जनपद के निजामाबाद तहसील के रानी की सराय ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा मैनपारपुर में जल जीवन शक्ति मिशन के तहत बन कर तैयार हुई पानी की टंकी से गांव में सप्लाई न करके वहां के रहने वाले कर्मचारी नदीम द्वारा अगल-बगल के किसानों को पैसा लेकर पानी की सप्लाई पाइप के द्वारा दी जा रही है। जब ग्रामीणों द्वारा इस पर एतराज किया गया तो कर्मचारी द्वारा मनमाना रवैया अपनाते हुए धमकी दी गई कि जो करना हो कर लीजिए पानी तो मैं चलाऊंगा ही। इस संबंध में अधिशासी अभियंता खंड कार्यालय उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण आजमगढ़ सत्येंद्र कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी नहीं थी, अगर कर्मचारी द्वारा ऐसा किया गया है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।