आजमगढ़:अतरौलिया से जहांगीरगंज वर्षों से बेहद खराब हो चुकी सड़क, आवागमन मुश्किल

रिपोर्ट:हाजी रज्जाक अंसारी

अतरौलिया/आजमगढ़:अतरौलिया सड़क मार्ग को लेकर भारी आक्रोश, दुर्घटना में प्रतिदिन लोग हो रहे घायल ।बता दे अतरौलिया से जहांगीरगंज मार्ग की स्थिति इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है, कारण है कि इस मार्ग पर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में कार्यदाई संस्था दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा सैकड़ों ट्रकों को मिट्टी धुलाई कार्य में लगाया गया, जिसकी वजह से सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। ऐसे में इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है जिसके कारण प्रतिदिन दुर्घटना में दर्जनों लोगों के जख्मी होने की सूचना प्राप्त होती है। स्थानीय निवासी कन्हैया गौड़, महेंद्र विश्वकर्मा, राम ललित मौर्य, बिंदेश्वरी ,रामदास गौड़, जगदीश गौड़, रामू सिंह,लछिराम वर्मा,रामजनम गोस्वामी आदि लोगों का आरोप है कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सीएमआरएल02 अतरौलिया से जहांगीरगंज जिसकी लंबाई 5.0 किलोमीटर, पैकेज संख्या यू0पी0एफ0डी0आर 0 06126 जिसकी निर्माण लागत 503..28 लाख तथा कुल लागत 549 .4लाख है। इस मार्ग का निर्माण कार्य 16 मई 2022 से 15 मई 2023 तक निर्गत कराया गया है। जिसका अनुछरण कार्य 16 मई 2023 से 15 मई 2028 तक है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आजमगढ़ द्वारा इस सड़क मार्ग पर अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया गया तथा सड़क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। हल्की सी बरसात होने पर इस सड़क मार्ग पर दर्जनों गाड़ियां आपस में टकराती हैं और लोग दुर्घटना में जख्मी होते हैं। निर्माण कार्य शुरू न होने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है जबकि इस गड्ढा युक्त सड़क मार्ग पर दर्जनों गांव प्रभावित हो रहे हैं। यह सड़क मार्ग सरकार के दावों की पोल खोल रहा है। कीचड़ से सनी यह सड़क पर राहगीर जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button