आजमगढ़:बिजली के पोल से टकराई बाइक,बाइक पर बैठी बहन की मौके मौत, भाई घायल
Azamgarh: Bike collided with electricity pole, sister died on the spot, brother injured

आजमगढ़:अहरौला के पांती गांव के पास नहर पर रविवार सुबह सड़क दुर्घटना
बाईक से बहन को मायके से ससुराल छोड़ने जा रहा था भाई।
बताते चले की अहिरौला थाने के शाहपुर नहर पर आज सुबह सामने से आ रही बाईक को बचाने के चक्कर में एक दूसरी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के लगे खंभे से जोरदार टकरा गई जिससे बाइक पर बैठी उसकी बहन गिरी और मौके पर मौत हो गई वही भाई गंभीर रूप से घायल है.अहरौला थाना के टिकुरिया गांव अपने मायके गई थी जिसका नाम कुसुम 35 पत्नी कर्मराज राजभर निवासी नरोत्तमपुर कोतवाली महाराजगंज
अपने भाई विक्की 18 पुत्र सेवालाल अहरौला थाना के टिकुलिया गांव के साथ बाइक पर बैठकर अपने ससुराल नरोत्तमपुर जा रही थी की पांती गांव के पास नहर पर सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में विक्की की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पुल और खंभे से टकरा गई जिसमें भाई बहन दोनों मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गए
ग्रामीणों की सूचना पर दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कुसुम को मृत घोषित कर दिया वहीं भाई विक्की की हालत गंभीर है । जिससे परिवार में कोहराम मचा हुवा है ।।



