6 से 8 दिसंबर तक होगा अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप: डीएम सिंह गहरवार
देश-विदेश से लगभग 800 खिलाड़ी चैंपियनशिप में होंगे शामिल
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में 6 से 8 दिसंबर तक अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 8 देशों व भारत के 17 राज्यों से लगभग 800 खिलाड़ी चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए भदोही आएंगे।
उक्त बातें रविवार को श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारतीय गुजुरियो कराटे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएम सिंह गहरवार ने कहीं। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप में श्रीलंका, दुबई, भूटान, मलेशिया, कुवैत, कजाकिस्तान, नेपाल, बंग्लादेश के खिलाड़ी सहित उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, असम, हरियाणा, मेघालय, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, केरल व तेलंगाना के खिलाड़ी शामिल होने के लिए भदोही पहुंचेंगे। श्री सिंह ने कहा कि चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो.जमा खां, राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, विधायक मड़ियाहूं डॉ.आरके पटेल, उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधान परिषद सदस्य चंचल सिंह, पूर्व सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, सांसद भदोही डॉ.विनोद कुमार बिंद, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह आदि भी शामिल होने के लिए आएंगे।
इस मौके पर अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी आदर्श शुक्ला, संघ के जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, महासचिव पंकज जायसवाल, शिव नरेश यादव व डॉ.आलोक श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहें।