मुंबई: रायगढ़ जिले के खोपोली हाइवे पर एक टैंकर में लगी भीषण आग

[ad_1]

रायगढ़, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के खोपोली हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा इतना भीषण था कि अल्कोहल के रिसाव से यह आग काफी बड़े क्षेत्र में फैल गई। आग 200 मीटर से ज्यादा दूरी तक फैल गई। हादसे को देखते हुए ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया।

यह हादसा बुधवार (आज) सुबह करीब साढ़े 6 बजे के आसपास हुई। बता दें कि टैंकर में कच्चा अल्कोहल था। यह टैंकर मेडिसिन कंपनी की डिलीवरी को लेकर जा रहा था। ऐसा माना जा रहा है कि ओवर स्पीडिंग के चलते यह हादसा हुआ। ओवर स्पीड से टैंकर पलट गया और इसमें आग लग गई।

एहतियात के तौर पर इस इलाके में यातायात रोक दिया गया है और बिजली आपूर्ति काट दी गई है। आग से सड़क के किनारे पहाड़ियों पर बसी बस्तियों को खतरा पैदा हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खोपोली शिल्पटा में टैंकर पलट गया। टैंकर में लगी आग से सड़क के किनारे की घास में आग लग गयी और आग फैलने लगी।

हादसे में अल्कोहल के रिसाव के कारण हाइवे के किनारे पर भी आग की लपटें दिखने लगी जहां तक अल्कोहल फैल रहा था। खोपोली दमकल की टीम के साथ स्थानीय ग्राम वासियों ने भी आग बुझाने का काम शुरू किया। टाटा और आईआरबी के भी फायर टेंडर मंगाए गए फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

इस हादसे ने जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट की याद दिला दी है। जयपुर-अजमेर रोड पर 20 दिसंबर को सुबह करीब 6 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू-टर्न लिया। इस दौरान जयपुर से अजमेर जा रहा ट्रक उससे भिड़ गया था। हादसे में 4 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे। ।

–आईएएनएस

एमकेएस/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button