आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर नगर पंचायत अध्यक्ष व 15 सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की ली शपथ

रिपोर्ट:रज्जाक अंसारी

अतरौलिया/आजमगढ़:बूढ़नपुर नगर पंचायत में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मंसाराम व 15 सभासद सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका राशिमनि सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने दायित्वों को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे जिससे इस नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाया जा सके। वही कार्यक्रम के अध्यक्ष कर रहे जी एस एस पीजी कॉलेज कोयलसा के पूर्व प्राचार्य भगत सिंह ने कार्यक्रम को को संबोधित करते हुए कहा कि इन पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी जनता ने सौंपी है उसे ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक करने की जरूरत है और अपने क्षेत्र का विकास करें शपथ ग्रहण समारोह उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद के नेतृत्व में संपन्न किया गया उन्होंने सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की नगर पंचायत अध्यक्ष मंसाराम ने शपथ ग्रहण के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने जो भी जिम्मेदारी मुझे दी है मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करने का काम करूंगा और अपने नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित ई ओ गुंजन कुमार महेश सिंह जगदंबा प्रसाद सिंह सुरेन्द्र अमित सिंह हनुमान सिंह राजेश डॉ राजेश सिंह वीरभद्र प्रताप सिंह देवेन्द्र सिंह उदयराज यादव रणजीत राजभर हरिहर दत्त दुबे कन्हैया सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button