टीचर्स सेल्फकेयर टीम उत्तर प्रदेश ने किया 57 लाख का सहयोग।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
बरहज(देवरिया) शिक्षकों का शिक्षकों के सहयोग के लिए बने टीचर सेल्फ केयर टीम द्वारा के स्वर्गीय अजय प्रताप शुक्ल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भीटहा विकास क्षेत्र बरहज जनपद देवरिया की पत्नी श्रीमती सुधा देवी सहित प्रदेश के 7 शिक्षकों के नामिनी के खातो में 15 मई से 27 मई तक चले सहयोग के माध्यम से प्रदेश के 2 लाख 27 हजार शिक्षक कर्मचारियों के द्वारा 25-25 रुपये के आर्थिक सहयोग से 57- 57 लाख रुपये प्राप्त हुए है।
कोरोना काल में 26 जुलाई 2020 को इस टीम की स्थापना संस्थापक विवेकानंद सहसंस्थापक महेंद्र वर्मा,सुधेश पांडेय व संजीव रजक द्वारा किया गया था। इस टीचर सेल्फ केयर टीम में बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक अनुचर,डायट प्रवक्ता व खंड शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। टीचर सेल्फ केयर टीम द्वारा अपने सदस्यों के दिवंगत होने पर सहयोग प्रदान किया जाता है। टीचर सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश द्वारा अब तक 176 दिवंगत शिक्षक परिवारों को लगभग 58 करोड़ का आर्थिक सहयोग किया जा चुका है।इस बात की जानकारी जनपद देवरिया के जिला संयोजक अन्नू सिंह व मंडल गोरखपुर के सहसंयोजक ओमप्रकाश कुशवाहा द्वारा दी गई है। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता सत्येंद्र पांडेय,जिला सहसंयोजक राजीव प्रजापति,नरेंद्र यादव, प्रमोद गुप्ता,विष्णुदत्त तिवारी, सचिन कुमार बरहज टीम के सदस्य आशुतोष शाह, मदन गोड, उमेशचंद, पंकज शुक्ल आदि उपस्थित रहे।