आजमगढ़ में बहू की विदाई कर लौट रहे भतीजे और फूफा की बाइक को वाहन ने मारी टक्कर,फूफा की मौके पर ही मौत,भतीजा गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बहु की विदाई कराकर लौट रहे फूफा और भतीजे की बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार फूफा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। An uncle and nephew were returning from their daughter-in-law’s farewell when their bikes collided with an unidentified vehicle in Pawai police station area of Azamgarh district on Tuesday night. The uncle, who was riding the bike, died on the spot. while the nephew was seriously injured. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा शाहगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया गांव निवासी सत्यपाल (46) खेती-बाड़ी करते हैं। मंगलवार की शाम वह ग्राम बोदरा थाना जैतपुर अंबेडकर नगर में बहू की विदाई के लिए गए हुए थे। जहां से देर रात अपने फूफा तिलकधारी 55 वर्ष निवासी मीरपुर जनपद अंबेडकर नगर के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में अंडिका गांव के पास सर्विस लेन पर सामने से आए अज्ञात वाहन से उनके बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में तिलकधारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सत्यपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और सत्यपाल काे इलाज शाहगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक एक पुत्र का पिता था। वहीं मौके पर पहुंची पवई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह को भेजा। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।