मौसम के रूख से आंधी बारिस का संभावना
रिपोर्ट संजय सिंह बलिया
रसड़ा (बलिया) कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का मिजाज स्थिर नही हो पा रहा है वहीं इधर कई दिनों मौसम का रूख बदलते मिजाज से कभी धूप कभी बदली छांव से जहां क्षेत्र में कुछ किसान अभी रवि का फसल यानी गेंहू चना जौ रहर अन्य बावग का अनाज किन परिस्थियों मे अपने घरो में सुरक्षित नही कर पाये है
उन्हे इस बे, मौसम के बारिस होने का भय डर बना रहता है कहीं ओलवृष्टि के साथ बारिस न हो जाय जिससे फसल नुकासान हो सकता है वैसे तो प्राय: क्षेत्र के सभी किसानों ने अपने अनाज घरो में सुरक्षित रख चुके उन किसानों को खरीफ के खेती के लिए फायदेमंद है
वह धान का बिहन डाल सकते क्योंकि बारिस से खेतो में नमी आ जायेगी और खेत जोता जा सकता है बहुत किसान तो धान का बिआ डाल चुके इधर बीते तीन चार रोज से बदाल का आना जाना कही कही तो बारिस भी ओला के साथ तेज आंधी हवा के साथ गरज तड़प के साथ बारिस भी हुआ है जिससे उन जगहो के लोगों को भीषण गर्मी उमस से राहत का भी बात कर रहे है।
वैसे मौसम विभाग के अनुसार इधर तीन चार रोज में आंधी तेज हवा का व बारिस का अनुमान व संभावना बता रहे है इस समय छायी बदली हल्का हल्का धूप से मौसम का रूख कब क्या कर सकता है जिसे किसान असमंस मे है वहीं नगर बाजार में तेज धूप से लोग राहत महसूस कर रहे लेकिन मौसम का आकलन करने में अस्मर्थता जता रहे है।
जनपद मे कुछ स्थानों पर तेज आंधी हवा और कई जगहो पर बारिस या बारिस का बौछार का जिक्र करते सुना गया है। आज भी कहीं कहीं आंधी गरज के साथ बारिस का या बौछार का संभावना है।