आजमगढ़:मनरेगा के कार्य मे मजदूरों की जगह जेसीबी से काम कराकर मजदूरों के पेट पर लात मार रहे है ग्रामप्रधान व सचिव

रायपुर पट्टी ग्राम प्रधान को नही है डर बुलडोजर बाबा का सरकार की योजनाओं को तार तार करता नजर आ रहा है ग्रामपंचायत रायपुर पट्टी

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ ब्लॉक मेंहनगर में सरकार की योजनाओं को तार तार करते नजर आ रहै हैं रायपुर पट्टी का ग्राम प्रधान पेपर में मनरेगा का काम चल रहा है लगभग 80 लेबर की हाजिरी लगी हुई है लेकिन सारा काम पेपर में ही दिखाकर सरकारी धन को बन्दर बाँट करने में तुले हुए हैं ग्रामप्रधान व सिकरेटरी जब कि जेसीबी द्वारा काम करते हुवे वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है ग्रामीणों की शिकायत पर जब आजमगढ़ से मीडिया की टीम पहुंची तो जेसीबी भागने में सफल रही सूत्रों द्वारा जानकारी मिली की प्रधान तो सुषमा यादव है लेकिन प्रतिनिधित्व उनके ससुर तिलठू यादव करते हैं ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान द्वारा जेसीवी से पोखरी की मिट्टी निकाल कर बेच दी गयी है। सरकार के निर्देश के बाद भी रायपुर पट्टी के प्रधान सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं आखिर कौन है जिम्मेदार इस मामले पर संबाददाताने खण्ड विकाशय अधिकारी मेंहनगर से बात किया तो अपने करचारी से मौका दिखवाने की बात कहे है ।क्या दिखवाएंगे खेला तो हो चुका है सरकारी धन का बन्दर बाँट तो होना तह है क्योंकि पोखरी की खुदाई हो चुकी है जेसीवी द्वारा मिट्टी केवल किनारे से साफ कर दिया गया है इतना ही नही सरकारी धन को किस तरह लुटा जाएगा तो को दिखाते हैं। मुस्ट्रोल जारी है 15,05,2023 से 28,05,2023 तक लेबर द्वारा हाजिरी लगाकर सरकार के धन को डकार लिया जाएगा लेकिन मजे की बात तो यह है कि जेसीवी से काम समाप्त कर लिया गया है।रायपुर पट्टी के ग्रामप्रधान व सचिव सरकार की आंखों में धूल झोंकने का सीधे सीधे काम कर रहे हैं ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला है लेकिन दवंग प्रधान प्रतिनिधि तिलठू यादव ने बयां भी किया कि जेसीवी से रोड बनवा रहा हूं जब कि रोड पेपर में नही है और पेपर में रोड रहे या ना रहे ग्रामपंचायत में रोड या पोखरी तो मनरेगा से ही होना निश्चित है आखिर कब तक सरकार को बदनाम करते रहेंगे ऐसे भर्स्ट प्रधान व सचिव अब देखना यह है कि इन भ्रस्ट लोगो पर क्या कार्यवाही होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button