आजमगढ़:ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौके पर मौत दूसरी छात्रा घायल, वाहन पुलिस कब्जे में
Azamgarh: A student died on the spot after being hit by a truck, another injured, the vehicle in police possession

Azamgarh:
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय कस्बा के पटेल नगर मूर्ति के पास स्कूल जा रही दो छात्र की ट्रक की चपेट में आने से एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई जिले जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। वही शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही वाहन पुलिस कब्जे में है
स्थानीय थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी श्रेया गुप्ता(16) पुत्री किशन गुप्ता अपने सहेली रिया पटेल पुत्री तेज बहादुर पटेल के साथ रानी की सराय स्थित नेशनल जुबिली इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही थी। दोनों कक्षा 12 की छात्रा थी। दोनों छात्राएं वही साइकिल से ज्यो ही पटेल नगर मूर्ति से मुख्य मार्ग पर आई तो वाराणसी की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आने से श्रेया गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई मृतक श्रेया तो भाई दो बहनों में सबसे बड़ी थी वही रिया पटेल की गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष रानी की सराय सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वाहन पुलिस कब्जे में है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है


