Azamgarh news:सड़क सुरक्षा माह की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन जिलाधिकारी ने एआरटीओ को दिए निर्देश

सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट

आजमगढ़ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा माह की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि विगत दिनों जितनी भी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, उसका विश्लेषण करते हुए उसके सम्बन्ध में सुरक्षात्मक/बचाव कार्य हेतु आवश्यक कार्यवाही करें तथा सभी लिंक रोड/टी जंक्शन पर स्पीड ब्रेकर लगवायें।जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि अनाधिकृत संचालन, मालवाहनों तथा ओवरलोडिंग व ऐसे मालवाहन एवं ट्रैक्टर-ट्राली जिसमें सवारियां बैठाई जा रही हैं, उनका चिन्हांकन करते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिया कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाना व मोबाइल फोन का प्रयोग करना, ओवर स्पीडिंग, गलत साइड ड्राइविंग, ड्रंकन ड्राइविंग के लिए अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग करते हुए चालान करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। वाहनों के चालान की कार्यवाही में धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि चालान की कार्यवाही में तेजी लायें।जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एवं एनएचआई के अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने संबंधित सड़कों पर जो भी ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये हैं, वहां पर प्रीकॉशन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिस एजेन्सी की सड़क है, वे मेन रोड से कनेक्ट होने वाली सड़कों पर स्ट्रम्बलर स्ट्रीप या अन्य ब्रेकर लगवायें। उन्होने कहा कि मानक के विपरीत यदि कहीं भी स्पीड ब्रेकर बनाये गये हों तो उसे हटवायें। उन्होने कहा कि जहां पर स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं, वहां पर स्पीड ब्रेकर से पहले साइनेज अवश्य लगवायें। इसी के साथ ही उन्होने कहा कि अवशेष अवैध कट को तत्काल बन्द करायें। उन्होने कहा कि जहां पर अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं, उस जगह को चिन्हित करते हुए वहां पर सुरक्षात्मक उपाय अपनायें। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को इन्फोर्समेन्ट बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि यात्री वाहन में निर्धारित संख्या से अधिक यात्री बैठाने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।उन्होने कहा कि पुलिस और परिवहन विभाग आपस में समन्वय बनाकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने ब्लैक स्पॉट जो चिन्हित हुए थे, उस पर क्या कार्यवाही हुई, और कितनी दुर्घटनाएं कम हुई, आदि के सम्बन्ध में जानकारी लिया। उन्होने कहा कि सड़क किनारे कहीं पर भी अवैध तरीके से वाहन खड़े नही होने चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े वाहनों, ट्रैक्टर-ट्राली आदि पर रिफ्लेक्टर लगवायें। उन्होने कहा कि ठण्ड में कोहरे के कारण दुर्घटनाएं न हों, इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि नगर पालिका क्षेत्र में कोई भी अवैध होर्डिंग/बैनर नही लगने चाहिए। उन्होने कहा कि सड़कों के किनारे से अवैध अतिक्रमण को हटवायें। उन्होने कहा कि अतिक्रमण हटाने में किसी गरीब को परेशान न करें, नियमानुसार सभी दुकानें लगवायें। उन्होने कहा कि सिधारी पुल के ऊपर से अवैध तरीके से लगने वाले सभी दुकानों को हटवायें। उन्होने कहा कि यह भी ध्यान रखें कि ई रिक्शा मुख्य मार्गों पर न चलाया जाय। जो ई-रिक्शा मुख्य मार्गों पर चलाये जा रहे हैं, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी एवं सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button