आजमगढ़:मां के साथ बाजार गई विक्षिप्त लड़की हुई लापता
रिपोर्ट सुमित उपाध्याय
अहरौला /आजमगढ़:फूलपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली खुशबू उर्फ खुशी पुत्री राम वचन चौरसिया उम्र 9 वर्ष ग्राम दक्खिनगाव माहुल की मूल निवासी है जो बीते 7 अगस्त 2023 को अपने अर्ध विछिप्त मां के साथ माहुल बाजार में आई थी लेकिन पुनः अपने मां के साथ घर नहीं पहुंची उसकी मां के अकेले घर पहुंचने पर उसके परजनो ने जब खुशबू के बारे में पूछा तो वह कुछ नही बता सकी बस केवल बताया की वो मेरे साथ माहुल गई थी उसके बाद पता नही कहा गई जिसके बाद परजनों ने इसकी सूचना अहरौला थाने पर दी अहरौला थाने की पुलिस ने सूचना पजीकृत कर लिया और खोज बीन चालू कर दी ।। खुशबू का रंग सांवला है उसका चेहरा लंबा है , कपड़े फटे पुराने पहने हुई है । अहरौला थाने पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है ।।
अगर किसी को इसकी सूचना मिलती है तो वो निम्न नंबरों पर संपर्क कर इसकी सूचना तुरंत दे ।
पिता रामवचन चौरसिया 6387793499,8707381168
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ 9454400250
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ , 9454401017
थानाध्यक्ष अहरौला 9454402903