कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा, अमेठी से स्मृति ईरानी की वापसी का टिकट बुक हो गया

Congress leader Deepak Singh said that Smriti Irani's return ticket from Amethi has been booked

अमेठी: अमेठी संसदीय सीट को लेकर राजनीति चरम पर है। भाजपा और इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभाएं चल रही हैं। इस सबके बीच कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ट्रेन टिकट साझा करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी का वापसी का टिकट कट चुका है।

 

 

 

अमेठी, 18 मई। अमेठी संसदीय सीट को लेकर राजनीति चरम पर है। भाजपा और इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभाएं चल रही हैं। इस सबके बीच कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ट्रेन टिकट साझा करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी का वापसी का टिकट कट चुका है।

 

 

 

 

अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दीपक सिंह ने पोस्ट करते हुए लिखा, “जनता ने स्मृति ईरानी जी की अमेठी से वापसी का टिकट बुक कर दिया है। ट्रेन से इसलिए बुक किया है, क्योंकि उन्होंने अमेठी की कई ट्रेन बंद करवाई हैं। ट्रेन से सफर में स्मृति जी को उनकी गलतियों, अमेठी के अपमान और यहां से छीने गए विकास के कामों को लोग एहसास कराएंगे।”

 

 

 

 

उन्होंने आगे लिखा कि “आपकी अमेठी से विदाई जरूर हो रही है, लेकिन आप हमारी स्मृति में रहेंगी, क्योंकि अमेठी में फिर से विकास शुरू होगा। देश और दुनिया में फिर से अमेठी का सम्मान बढ़ेगा, यहां के लोगों को छुट्टा जानवरों और महंगाई से निजात मिलेगी।”

 

 

 

 

बता दें कि अमेठी में कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के खिलाफ किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है। एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने अमेठी पहुंच कर कहा था कि वो अमेठी के थे और रहेंगे। हालांकि वो रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button