शांभवी सिंह ने बताया, ‘मुश्किल भरा रहा करियर के लिए परिवार को राजी करना’

“It was difficult to convince my family to pursue a career,” says Shambhavi Singh.

मुंबई, 31 मई : आगामी थ्रिलर शो ’10:29 की आखिरी दस्तक’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्‍ट्रेस शांभवी सिंह ने बताया कि अपने करियर के लिए अपने परिवार को राजी करना सबसे कठिन संघर्षों में से एक था।

 

 

 

 

 

 

पटना की रहने वाली शांभवी सिंह ने कहा, ” टीवी अभिनय के क्षेत्र में प्रवेश करना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। खासकर एक छोटे शहर से आने के कारण, जहां अभिनय में करियर बनाना आसान नहीं था, क्योंकि हर कोई सोचता था कि यह एक स्थिर पेशा नहीं है। मेरे पिता शुरू में मेरे इस फैसले के खिलाफ थे। अपने करियर के लिए उन्‍हें राजी करना सबसे कठिन संघर्षों में से एक था।”

 

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा, “अपने माता-पिता को मनाने के बाद भी टीवी में एक अच्‍छी भूमिका पाना अपने आप में एक अलग चुनौती थी। साथ ही मुंबई आकर खुद से चीजों को संभालना एक बड़ा काम था। हालांकि मैंने पहले एक शो किया था, लेकिन ’10:29 की आखिरी दस्तक’ में मुख्य भूमिका निभाना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।”

 

अपने किरदार के बारे बात करते हुए शांभवी ने कहा, ” मैं इस शो में प्रीति का किरदार निभा रही हूं, यह मेरे पिछले किरदार से बहुत अलग है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक शो को पसंद करेंगे और मेरे किरदार को प्यार देंगे।”

 

 

 

 

 

उन्‍होंने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठित चैनल पर शो के साथ अपना करियर शुरू करना एक शानदार अवसर है। मैं शो की अनूठी और आकर्षक कहानी में काम करने को लेकर रोमांचित हूं। इस शो में राजवीर सिंह, आयुषी भावे और कृप सूरी भी हैं।

 

 

 

 

 

शो ’10:29 की आखिरी दस्तक’ जून में स्टार भारत पर प्रसारित होगा।

Related Articles

Back to top button