उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सड़क पर हाईटेंशन तार गिरने से तीन की मौत

[ad_1]

गोरखपुर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार को बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से बाइक सवार तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार इलाके में रविवार को सोनबरसा बाजार से एक व्यक्ति बाइक से जा रहा था। तभी उसके ऊपर हाईटेंशन तार गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कुछ स्थानीय लोगों ने मौत के बाद विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने सड़क जामकर बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में कर लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके गृह जिले में हुए इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

–आईएएनएस

विकेटी/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button