डीएम ने संभाली जाम की समस्या की कमान 

सड़क पर उतरकर उन्होंने स्वयं कराया रास्ता क्लियर 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। माधोसिंह व औराई में जाम की सूचना पर गुरुवार को जिलाधिकारी विशाल सिंह वहां पर पहुंचे और कमान संभालते हुए स्वयं रास्ता क्लियर कराया‌।

उसके बाद वहां पर उत्पन्न हुई जाम की समस्या समाप्त हो गई।

दरअसल विंध्याचल में भारी भीड़ हो जाने के दृष्टिगत रखते हुए मिर्जापुर जिला प्रशासन द्वारा चिल्ह में ही समय-समय पर कुछ देर के लिए गाड़ियों को रोक दिया गया था। इसके साथ ही ट्रेनों के आवागमन के दृष्टिगत भी समय-समय पर रेल फाटक बंद कर देने से भी जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी। जिसके चलते लंबा जाम लग गया। इसकी जानकारी जब डीएम विशाल सिंह को हुई तो वें वहां पर पहुंचे और रास्ता क्लियर कराया। डीएम ने फाटक पर लगे पुलिसकर्मी को निर्देशित किया कि ट्रेनों के आवागमन के समय फाटक बंद होने की सूचना पहले से प्राप्त कर साउंड एलाउंस करते रहे। जिससे यात्रियों को स्पष्ट पता चलें कि कितनी देर बाद फाटक खुलेगा। उन्होंने सभी होल्डिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button