बैतूल:तहसील आठनेर के ग्राम पुसली गेहूं उपार्जन केंद्र पर तोल काटे की ग्रामवासी ने पूजा अर्चना की गई तथा शुभारंभ किया गया
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट , ग्राम पुसली गांव में स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के माध्यम से गेहूं उपार्जन केंद्र पूर्ती वेयर हाउस को बनाया है यहां पर गेहूं खरीदी केंद्र के लिए तोल केट की पूजा अर्चना कर शुभारंभ कर दिया है समिति प्रबंधक हरिदास सोलकी वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश सोलंकी समिति सेवक भोला सोलंकी मुकेश राठौर की मौजूदगी में तोल कटे का विधि विधान से पूजा अर्चन करने के बाद गेहूं खरीदी केंद्र शुरू कर दिया है।