जौनपुर:अधिशासी अधिकारी का विदाई समारोह बड़े धूमधाम से किया गया

रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर।स्थानीय नगर के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर संजय सरोज का गैर जनपद ट्रांसफर होने पर शनिवार को विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम से किया गयाl बताया जाता है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्षता में विदाई समारोह किया गया, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर संजय सरोज को , अंगवस्त्रम व मोमेंटो, पुष्पगुच्छ, व माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर विदाई दी गई,कार्यक्रम का कुशल संचालन बृजराज चौरसिया ने किया,उक्त अवसर पर समाजसेवी ईशा फारुकी , वैश फारुकी , रहमत खान, डॉ वकार अहमद ,इंजीनियर रणजीत मौर्य, श्याम नारायण पांडे, अमरनाथ विश्वकर्मा, अत्ताउल्लाह खान ,इरफान ,शीतला प्रसाद चौरसिया ,नसीम अहमद पत्रकार, बबलू सोनकर, अरविंद चौरसिया ,इजहार अहमद ,रवि मौर्य, मनोज चौरसिया, राकेश गुप्ता तथा नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी ,ठेकेदार ,व सफाई कर्मी, समाजसेवी, सभासदगण, सहित तमाम लोग मौजूद रहेl


