शिप्रान्त सिंह गोलीकांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार मुख्य आरोपी बलवंत पर 15 हजार का ईनाम घोषित 11 मई को हनुमानगंज चौकी के पास शिप्रान्त को मारी थी गोली

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। टीडी कालेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शिप्रान्त सिंह गोलीकांड के एक आरोपी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुखबीर की सूचना पर करनई गांव जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता अमन राय पुत्र सत्य प्रकाश राय निवासी करनई थाना सुखपुरा जनपद बलिया बताया। जबकि मुख्य आरोपी बलवंत यादव पर 15 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।

 

 

बता दे कि 11 मई 2024 को थाना सुखपुरा अंतर्गत हनुमानगंज चौकी के पास टीडी कालेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शिप्रान्त सिंह पर जान से मारने की नीयत से गोली मार दिया था। जिसमें से एक गोली शिप्रान्त के दाहिने साइड पीठ तथा बाए पैर में लगी थी।

 

जिसमें पुलिस ने घायल पिता के तहरीर पर सचिन यादव व बलवंत यादव पुत्रगण मनराज यादव समेत चार अज्ञात के विरुद्ध धारा 307 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया। जिसमें से पुलिस ने अमन राय को करनई गांव के पास से गिरफ्तार किया। जबकि फरार चल रहे मुख्य आरोपी बलवंत यादव की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 15000 रुपया पुलिस ने ईनाम घोषित किया है।

Related Articles

Back to top button