टेक्सटाइल हब बनने जा रहा बिहार, इस क्षेत्र में अपार संभावना : गिरिराज सिंह
Bihar is going to become a textile hub, there is immense potential in this sector: Giriraj Singh

पटना, 18 जुलाई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए शासित बिहार में इन्वेस्टर मीट चल रहा है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा बिहार टेक्सटाइल हब बनने जा रहा है। इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन्वेस्ट समिट में हिस्सा लेने पटना पहुंचे थे। इस दौरान राज्य में चल रहे इन्वेस्टर मीट को लेकर कहा, बिहार सरकार के इंडस्ट्री डिपार्टमेंट मंत्री नीतीश मिश्रा और भारत सरकार के टेक्सटाइल डिपार्टमेंट मिलकर एक इन्वेस्टर मीट का आयोजन कर रहा है। इस क्षेत्र में अपार संभावना है और बिहार एक टेक्सटाइल हब बनने की ओर जा रहा है।उन्होंने बताया, टेक्सटाइल हब में गारमेंट सबसे ज्यादा रोजगार देता है। जब हम एक करोड़ इन्वेस्ट करते हैं, तो 60-70 लोगों को रोजगार मिलता है। शुक्रवार को होटल ताज में सुबह 10 बजे इसको लेकर कार्यक्रम होगा। इसमें देश के सभी इन्वेस्टर आएंगे। भारत सरकार के सचिव व एडिशनल सेक्रेटरी टेक्सटाइल भी इसमें शामिल होंगे और हम भी उसी में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।केंद्रीय मंत्री ने राजद द्वारा राज्य में अपराध को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाले जाने पर कहा, तेजस्वी जी जंगल राज की परिभाषा पिताजी से पूछ लें तो तो ज्यादा अच्छा होता, जब लोग शाम सात बजे से ही घर मेें चले जाते थे। जरा लालू जी से पूछ ले कि जंगल राज की परिभाषा क्या होती है।



