Azamgarh news:शार्ट सर्किट से खेत में आग लगने से सैकड़ों बीघा फैली,भूसे के डंथल जलकर हुवा राख,सुचना के काफ़ी देर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से ग्रामीणों में काफी रोष

रिपोर्ट:रज्जाक अंसारी

अतरौलिया। शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, तेज हवा के कारण सैकड़ों बीघा खेत में फैली आग। बता दें कि थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के उत्तरी सिरे पर गुरुवार दोपहर सरकारी नलकूप के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और आग तेज़ी से फैलने लगी। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आग को बुझाने की कोशिश करने लगी लेकिन आग तेज़ी से बढ़ती गई और कई लोगों के खेतों में पहुंच गई, गनीमत यह रही कि गेहूं की कटाई पहले ही हो चुकी थी लेकिन कुछ किसानों का भूसा खेत में ही पड़ा था जिसे आग ने अपनी जद में ले लिया। वही कुछ किसानों के बाग में भी आग की लपटों से नुकसान हुआ। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से स्थानीय लोग भी सहयोग में जुट गए लेकिन पानी न उपलब्ध होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी देर तक खड़ी रही तब आग मकरहा स्थित गौशाला तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज की तरफ बढ़ने लगी। स्थानीय ग्रामीण तथा फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा लगातार आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका। ग्रामीणों द्वारा हरे पेड़ की टहनियों आदि से आग को बुझाने की कोशिश की गई लेकिन तेज पछुआ हवा के कारण आग बढ़ने लगी और धीरे-धीरे सैकड़ों बीघा खेत में पहुंच गई। वही कुछ किसानों का भूसा जलकर खाक हो गया तथा बाग में लगे हरे पेड़ों को भी आग ने नहीं छोड़ा और पेड़ भी झुलस गए ।स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी ट्यूबवेल के पास ट्रांसफार्मर लगा है जिसके नीचे कुछ भूसा खर पतवार रखा गया था कि इसी बीच ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलते ही भूसे में आग लग गई और हवा के साथ आग धीरे-धीरे खेतों की तरफ बढ़ने लगी। जब तक लोग बुझाने का प्रयास करते तब तक सैकड़ों बीघा खेत पर आग ने अपना कब्जा जमा लिया। समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button